राजनांदगांव- महापौर हेमा देशमुख ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व पर भरोसा बरकरार रहने और कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार का दावा किया है, वही राजनांदगांव की महत्वपूर्ण कहे जाने वाली सीट से गिरीश देवांगन की भारी बहुमत जीत से नया इतिहास लिखा जायेगा एवं गिरीश देवांगन की सीट राजनांदगांव से 10 – 15 हजार से भी अधिक वोटों से कांग्रेस जीत हासिल करेंगे.
सरकार ने हिन्दुत्व के मुद्दे पर पूर्ण रूप से राम वमन गममन पथ, कौशील्या माता और गौ सेवा के क्षेत्र मे सबसे महत्वपूर्ण काम किए है पिछले पाँच वर्ष के शासन में किसान, मज़दूर, आदिवासी, युवाओं और महिलाओं सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा उसी की वजह से जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को फिर से मिला है. उन्होंने आगे कहा कि, प्रदेश में एक फिर कांग्रेस की सरकार बननें जा रही है. कांग्रेस सरकार का काम धरातल पर दिखा है, जिसे देखते हुए प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पर एक बार फिर भरोसा जताया है और इसी भरोसे के साथ कांग्रेस को बड़ी जीत मिलने वाली है.
छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस सरकार के काम एवं कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भरोसा किया है. महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि, कांग्रेस 75 पार और पुनः सरकार बनाने जा रही है. प्रथम एवं दूसरे चरण के मतदान में किसान, माता, बहने, युवा, श्रमिक व्यापारियों का रूझान कांग्रेस के प्रति रहा है. विधानसभा का यह चुनाव कांग्रेस पर भरोसे का चुनाव रहा है. पहले चरण के मतदान के बाद से ही यह स्पष्ट हो गया था कि, राज्य में तीन चौथाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है. पहले चरण की सभी 20 सीटें कांग्रेस जीतेगी. दूसरे चरण के मतदान के बाद हम अपने 75 सीटो के लक्ष्य को पूरा करेंगे. पिछली बार 2018 में दो तिहाई से बड़ी बहुमत मिली थी अबकी बार तीन चौथाई से बड़ी बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी. आज छत्तीसगढ़ की संस्कृति का गौरव बढ़ा है और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की आवाज सात समुंदर पार भी उठने लगी है.