
रायपुर- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-20 मैच राजधानी रायपुर में 1 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कल शाम भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी रायपुर पहुंच चुके हैं. आज मैच की प्रैक्टिस भी होगी. इस मैच को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच यह खबर सामने आई है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कांग्रेस के सभी 90 प्रत्याशियों के साथ मैच का आनंद लेने के लिए स्टेडियम पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच को देखने के लिए उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, मंत्री रविन्द्र चौबे, मो. अकबर समेत सभी मंत्री होंगे. इनके अलावा कई वरिष्ठ नेता भी इसे पहुचेंगे.