
IND vs AUS 3rd T20I मैच आज, कंगारू के लिए ये मुकाबला करो या मरो, टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से बढ़त
खेल डेस्क,- IND vs AUS 3rd T20I: आज सीरीज का तीसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापरा क्रिकेट स्टेडियम शाम 7 बजे शुरू होगा. यह मैच निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा निर्णायक इसलिए क्योंकि आज के मैच में ही संभवतः यह फैसला हो सकता है कि ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी.
टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. पहला मैच भारत ने 2 विकेट से और दूसरा मुकाबला 44 रनों से जीत लिया. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने उतरेगी. वहीं, कंगारू के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर और कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ/सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा और तनवीर संघा.