रायपुर : नगर निगम कार्यलय के समीप चौक पर छत्तीसगढ़ की राजकीय पक्षी पहाडी मैना की विशालकाय कलाकृति स्थापित की गई. मैना की यहां कलाकृति आकर्षण का केन्द्र बनी हई है. इसके बाद चौक को मैना चौक जैसा कोई नाम मिल सकता है. आज पहाड़ी मैना विलुप्त होने की कगार पर है. इसका मुख्य कारण है जंगलो की कटाई हो रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिमा को कबाड़ से तैयार किया है.

संस्था करेगी मुर्ति की देखरेख पहाड़ी मैना की प्रतिमा का मेंटेनेंस यंग इंडिया संस्था और हीरा ग्रुप करेगी. यंग इंडिया संस्था के चेयरपर्सन आलोक अग्रवाल ने कहा कि हमारी संस्था क्लाइमेट और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक के लिए काम करती है. आज के वक्त में छोटे बच्चों को सिर्फ मैना के बारे मे पता है, लेकिन उन्हे पहाड़ी मैना के बारे में ज्यादा जानकारी नही है बच्चों को मैना, पहाड़ी मैना दोनों में फर्क भी नही पता है. इसलिए हमारी कोशिश रहती है कि यूथ हमारे साथ सीधा जुड़कर काम करें.
स्टैच्यू की ऊंचाई 8 फीट
संस्था के लोंगो ने जानकारी देते हुए कहा- कबाड़ से पहाडी मैना का स्टैच्यू तैयार करने में 45 दिन का वक्त लगा. इसे बनाने के लिए अलग-अलग मटेरियल का उपयोग किया गया है. इसमें सरिया, गियर प्लेट, मशीनों के क्षतिग्रस्त हिस्से, लोहे की प्लेट जैसे पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है.
