कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के खुड़िया के बाद अब पसान रेंज में आज एक हाथी मृत पाया गया है. इसमें भी मौत करंट लगने से होने की बात सामने आ रही है. कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में ग्राम पनगवां के पास एक दंतैल हाथी को मृत अवस्था में देखा गया है.

हाथी बैगापारा खंजरपार के पास मृत मिला. डिप्टी रेंजर अनिल कश्यप के मुताबिक मौत करंट लगने से होने की आशंका है, हालांकि सही कारण पोस्टमार्टम और जांच से मालूम होगा. वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं.
