रिसाली- प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद में दो दिवसीय इंदिरा महिला क्रिकेट लीग का आयोजन दिनांक 19.11.2022 से 20.11.2022 रविवार को होगा. इसमें प्रवेश शुल्क मुफ्त रखा है, जिसमें प्रथम पुरस्कार 10001 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 7001 रूपये और त्रितीय पुरस्कार 5001 रूपये और आकर्षक पुरस्कार बेस्ट बैटर, बेस्ट बालर, बेस्ट विकेट कीपर को दिया जाएगा. यह आयोजन वार्ड क्र.7 नया नगर मैदान रिसाली सेक्टर मे होगा.