
जांजगीर : जांजगीर जिले में पुलिस लाइन में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन दिसम्बर में किया जाना है. इसे लेकर भूतपूर्व सैनिक संघ द्वारा युवाओं को आगामी भर्ती के लिए ट्रेनिग दी जा रही है. इस ट्रेनिग में जांजगीर-चाम्पा जिले के अलावा छत्तीसगढ़ के कई जिलों से युवा पहुंचे हैं और ट्रेनिग में भाग लिया है.
ट्रेनिंग में 5 सौ युवा शामिल हो रहे हैं. ट्रेनिग में आए युवाओं का कहना है कि यह अच्छा प्रयास है और इस प्रकार के मार्गदर्शन मिलने से उनमें काफी सुधार हुआ है, साथ ही मनोबल भी बढ़ा है.