महादेव सट्टा ऐप मामले में आरोपी असीम दास और पुलिस कॉन्स्टेबल भीम सिंह की न्यायिक रिमांड 1 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है. ED ने शुक्रवार को दोनों को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया था. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद किसी भी तरह की राहत देने से इंकार कर दिया. इससे पहले दोनों को 24 नवंबर तक के लिए जेल भेजा गया था. अब भीम की ओर से 1 दिसंबर को जमानत याचिका लगाई गई है, जिस पर सुनवाई होगी.

आपको बता दें कि आरोपी असीम दास को ईडी की टीम ने रायपुर से गिरफ्तार किया था. ED ने 2 नवंबर को असीम दास से 5 करोड़ 39 लाख रुपए बरामद करने के बाद उसे रायपुर से गिरफ्तार किया था. उसके साथी कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव को भी ED ने 3 नवंबर की शाम 5 बजे रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया था. इसके बाद से ही दोनों जेल में हैं. हालांकि गिरफ्तारी के बाद असीम दास ने एक पत्र लिखकर षड्यंत्रपूर्वक फंसाये जाने का आरोप लगाया था. उन्होंने पत्र में कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.
