छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. प्रदेश में कुछ दिनों बाद कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. हालांकि इस सप्ताह तक न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अच्छी ठंड पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही कई इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले चार दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है. हालांकि बादल छाए रहने की वजह से न्यूनतम तापमान गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं बीते दिनों मौसम शुष्क रहा.
