एनटीए ने यूजीसी नेट दिसम्बर 2023 सत्र की परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार यूजीसी नेट के परीक्षाएं 6 दिसम्बर से आयोजित की जाएंगी. जबकि उम्मीदवारों के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी होगी. यूजीसी नेट दिसम्बर 2023 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार परीक्षा का पूरा शेड्यूल यहाँ चेक कर सकते हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसम्बर परीक्षा 2023 का पूरा शेड्यूल अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए विषयवार परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. विस्तृत कार्यक्रम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर उपलब्ध है. जबकि शहर के परीक्षा केंद्र की सूचना के संबंध में अधिसूचना परीक्षा से 10 दिन पहले यूजीसी नेट और एनटीए वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए लिखित परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक. यूजीसी नेट 2023 का परिणाम 10 जनवरी 2024 को घोषित किया जाएगा.


