बालोद- छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में चोर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चोर इतने बेखौफ हैं कि एक ही रात में चोर तीन-तीन जगहों पर चोरी की घटना सामने आ रहा है इसी कड़ी में बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम झलमला के सूने मकान, संजय नगर बालोद के मकान व ग्राम कोरगुडा के ईट फैक्ट्री में हुए चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से इलेक्ट्रीक मोटर पंप, नगदी रकम सहित 14200 रुपए कैश व लाखों के सोने, चांदी के जेवरात जब्त किया है. तीनों प्रकरणों में आरोपियों को तलाशने में बालोद पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे और डॉग स्क्वायड की मदद ली. इसके बाद लाखों रुपयों के सोने चांदी के आभूषण और मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता मिली.
तीनों प्रकरण में शामिल आरोपी का नाम व पता-
- लक्ष्मण सिंह ठाकुर पिता गंगू राम ठाकुर उम्र 28 वर्ष पता संबलपुर थाना डौण्डीलोहारा स्थाई पता ग्राम खैरतराई थाना बालोद’
2.गोपी नांगवंषी उर्फ गोलू पिता संतराम मंडावी उम्र 20 साल पता संजय नगर बालोद थाना बालोद जिला बालोद
- ईष्वर यादव पिता रिछपाल यादव उम्र 20 साल पता संजय नगर बालोद थाना बालोद जिला बालोद (छ.ग.)
- मुकेष कुमार पटेल पिता रघुवीर पटेल उम्र 23 साल पता चिल्हाटीकला थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद (छ.ग.)
5. महेन्द्र कुमार पिता रूपराम साहू उम्र 26 साल पता चिल्हाटीकला थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद (छ.ग.)
6. केशव कुमार पिता गोविंद राम उम्र 20 साल पता रेंगनी थाना बालोद जिला बालोद (छ.ग.)
7. भूवन धनकर पिता लिखेन्द्र धनकर उम्र 21 साल पता कोरगुडा थाना बालोद जिला बालोद (छ.ग.)
