बलरामपुर : जिले के पस्ता थाना के बठौरा मोड़ पर नेशनल हाईवे 343 के मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया. जिसके बाद ट्रक का वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. हालांकि परिचालक सुरक्षित बताया जा रहा है.

आपको बता दें, ट्रक चालक लोहे का एंगल, पट्टी लेकर रायपुर से पटना जा रहा था, इसी बीच यह हादसा हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने दोनों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया.
