राष्ट्रीय एकता शिविर में दुर्ग जिले के योगेश और छत्रपाल का चयन

भिलाई- इंदिरा गांधी शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर, भिलाई मे अध्ययनरत् दो स्वयंसेवकों का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए हुआ है. ये दोनों स्वंयसेवक 23 नवंबर से 29 नवंबर तक अगरतला मे त्रिपुरा सरकार के सांस्कृतिक विभाग युवा विकास केंद्र, द्वारा आयोजित त्रिपुरा हेरिटेज फेस्ट 2023 मे छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. ये दोनों ही स्वयंसेवक इंदिरा गांधी शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर, भिलाई मे अध्ययनत है. यूनिसेफ और जिला प्रशासन द्वारा संचालित युवोदय दुर्ग के दूत बनकर अपनी टीम के साथ जिले के विकास के लिए ये स्वयंसेवक लगातार मतदाता जागरूकता के साथ मानसिक स्वास्थ्य, पर्यावरण, नशा मुक्ति, एएनसी चेकअप, पोषण, नशा मुक्ति अभियान जैसे विषयों पर कार्य कर रहे है. इनके कार्यों को देखते हुए यूनिसेफ के द्वारा इन्हें नोनी जोहार कार्यक्रम पर राज्यस्तर पर सम्मानित तथा जिला प्रशासन द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है.
इस सात दिवस राष्ट्रीय एकता शिविर में लगभग भारत के पूरे राज्यों के साथ- साथ भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश, नेपाल, इंडोनेशिया, श्रीलंका, अफगानिस्तान आदि देश के प्रतिभागियों के आने की संभावना है. इस शिविर मे युवाओ के लिए एनआईसी से संबंधित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित होंगी जिसमें सामाजिक मुद्दों पर समूह चर्चा, सांस्कृतिक विनियमन स्वदेशी कला एवं संस्कृति पर विशेष ध्यान व त्रिपुरा के विभिन्न पर्यटन स्थलों व संस्कृति से परिचय कराया जायेगा. साथ ही कौशल विकाश आदि से संबंधित कई विषयों पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
दोनों स्वयंसेवकों के इस शिविर के लिये चयन होने पर जिला प्रशासन समेत यूनिसेफ जिला समन्वयक शशांक शर्मा एवं हितेश कुमार तिवारी रा.से.यो वरिष्ठ स्वयंसेवक रा.यु.यो, नेहरू युवा केंद्र संगठन, बी.एस.जी प्रशिक्षक, कार्यक्रम अधिकारी सुरेश ठाकुर एवं डॉ.चांदनी मरकाम सहित सभी ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी.
