भुनेश्वर- उड़ीसा में आठ दिन से लापता हुए मरीज का लाश खेत में मिला है. मृतक की पहचान भुवनेश्वर के यूनिट-1 क्षेत्र के केलुचरण राउतराय के रूप में की गई है. परिवार के सदस्यों ने अंग तस्करों से उनकी आंखे और किडनी निकाल लेने का गंभीर आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, राउतराय ने पिछले शुक्रवार को बीमारी की शिकायत की और कई बार उल्टी की थी. इसके बाद उन्हें कैपिटल अस्पताल ले जाने के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा को बुलाया गया. वह घर से अस्पताल के लिए निकले, लेकिन बाद में वह लापता हो गये. कैपिटल अस्पताल के पास उनके नाम पर कोई ओपीडी पंजीकरण भी नहीं है.

मृतक के भाई विष्णुप्रसाद राउतराय ने कहा कि जब मैंने उनकी शरीर देखी, तो मैंने पाया कि उसकी आंखें निकली हुई थीं. उनके पेट में चीरा लगाकर उनकी किडनी निकाल ली गई है. उनके सीने पर भी चोट के निशान हैं. उसका चेहरा भी तेजाब से विकृत हो गया था. उन्होंने कहा कि यहां एक बड़ा अंग तस्करी रैकेट संचालित हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे संदेह है कि इस हत्या में 108 एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारी शामिल हैं, क्योंकि मेरे भाई को आखिरी बार एम्बुलेंस में देखा गया था, लेकिन कैपिटल अस्पताल के पास उसका कोई रिकॉर्ड नहीं है. अगर मामले की गहनता से जांच हो तो मेरे भाई को न्याय मिलेगा.
