मंत्री जी द्वारा प्रदाय मंदिर में 17 दिसंबर को गुरूगद्दी की स्थापना
18 दिसंबर को गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर्व की तैयारी में जुटने का समाज से किया आव्हान
उतई समीश पारख – नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड 35,36 डुंडेरा में सतनामी समाज के नवीन गठन पदाधिकारियों का मामला अब थाने तक जा पहुंचा है. छह माह पूर्व ही तीन साल के लिए सतनामी समाज डुंडेरा का अध्यक्ष बनाए गए केशव महिपाल ने इस मामले को लेकर गांव में समाज में राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुए नगर पालिका निगम रिसाली के एल्डरमैन तरुण बंजारे सहित आठ लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत थाना उतई में की है. प्रदीप बंजारे ,पवन बंजारे ,चंदू गायकवाड़, संतोष बंजारे, ललित कोसरे, टीकाराम बंजारे, बिसेशर कुर्रे ने एल्डरमैन के साथ मिलकर समाज को तोड़ने की साजिश रची है, जो समाज के विकास के लिए उचित नहीं है. महिपाल ने मिडिया में बताया की आठ माह पूर्व ही सामाजिक जनों की बैठक आहूत कर सर्वसम्मति से उन्हें समाज के लोगों ने अध्यक्ष चुना उपरांत पूर्व अध्यक्ष बी.डी टंडन के हाथों उन्होंने कार्यभार भी प्राप्त किया.
महिपाल ने इसके सभी लिखित कागजात प्रेस को दिखाए और बताया की 30 अक्टूबर को डुंडेरा में सुवा नृत्य तथा लोक कला महोत्सव का आयोजन था. जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व मंत्री ताम्रध्वज साहू थे. इस कार्यक्रम के आयोजक एल्डरमैन तरुण बंजारे खुद थे. जिन्होंने आयोजन कार्ड में स्वयं ही उन्हें केशव महिपाल को सतनामी समाज डुंडेरा का अध्यक्ष कार्ड में उल्लेखित करते हुए आमंत्रित किया था. उन्होंने बताया की मंत्री जी के सहयोग से डुंडेरा में घासीदास बाबा गुरुगद्दी स्थापना हेतु मंदिर का लोकार्पण किया गया है.
एल्डरमैन चाहते थे की लोककला महोत्सव दिवस पर मंत्री जी के आगमन पर उस मंदिर का भी लोकार्पण कर दिया जाय. वहीं समाज के पदाधिकारियों की मंशा थी कि दिसंबर में बाबा की जयंती अवसर पर गुरुगद्दी की स्थापना की जाय और जयंती पर्व भी आयोजित हो, इस आयोजन में मंत्री जी शामिल हो और मंदिर का लोकार्पण किया जाय. समाज नही चाहता था कि खाली मंदिर का लोकार्पण किया जाय तो अनुचित होगा. सिर्फ इसी बात से नाराज होकर एल्डरमैन ने पूरे समाज को दरकिनार कर कुछ लोगों के साथ मिलकर बैठक की ओर पवन बंजारे को समाज का स्वयंभू अध्यक्ष घोषित कर गलत तरीके से समाज की समानांतरण समिति बनाकर मिडिया में जारी कर दी, जो की पूर्ण रूप से अवैधानिक है. महिपाल ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, कलेक्टर दुर्ग, जनसंपर्क अधिकारी, सर्व समाज व थाना प्रभारी उतई के नाम प्रेषित पत्र में समाज के सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग महिलाओं तथा युवाओं के हस्ताक्षर है, जिन्होंने अपने हस्ताक्षर कर केशव महिपाल को ही डुंडेरा सतनामी समाज का सर्वसम्मति से चुना गया और अध्यक्ष बताते हुए, एल्डरमैन के इशारे पर चुने गए अध्यक्ष पवन बंजारे की नियुक्ति को एक सिरे से खारिज करते हुए उन्हें अध्यक्ष मानने से इंकार किया है.
सामाजिक जनों ने एल्डरमैन सहित कुछ लोगों द्वारा समाज में दुष्प्रचार फैला कर समाज की शांति भंग करने का भी आरोप लगाया है. प्रेषित ज्ञापन में गलत तरीके से चुने गए पवन बंजारे के द्वारा प्रदेश सरकार के मंत्री टीएस सिंहदेव के खिलाफ भी अनर्गल समाचार प्रकाशित करने और जिसके चलते उनके जेल जाने तक की बात का उल्लेख करते हुए उनके इस मामले को लेकर समाज की बैठक और उनकी इन हरकतों के चलते समाज के लोगों को उनसे दूर रहने का भी बैठक में चर्चा की बात कही गई है. सतनामी समाज डुंडेरा के सर्वसम्मति से नियुक्त अध्यक्ष केशव महिपाल ने कहा की अपनी राजनीतिक महत्वकाक्षां की पूर्ति के लिए एल्डरमैन द्वारा समाज को ढाल बनाकर उपयोग किया जा रहा है जो सर्वथा गलत है. उन्होंने आगे कहा की इस विषय को लेकर समाज के लोग मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर समाज को तोड़ने का कुटिल प्रयास करने वाले व्यक्ति को तत्काल एल्डरमैन के पद से हटाने की मांग करने की बात कही है.