
स्पोर्ट्स डेस्क- आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दोनों फाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी 19 नवंबर यानी कल अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में मैच खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे हैं. इससे पहले 2003 विश्व कप में टीम इंडिया और कंगारू खिताबी मैच में आमने-सामने थे. हालांकि, उस वक्त भारतीय टीम खिताब जीतने से चूक गई थी और कंगारूओं ने बाजी मार ली थी, लेकिन इस बार कहानी बिल्कुल अलग है. भारत अपने घर पर खेल रहा है और टूर्नामेंट में टीम इंडिया लगातार 10 मैच जीत चुकी है. ऐसे में इस बार भारतीय टीम 20 साल पहले मिली हार का बदला ले सकती है.
एक लाख से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में रहेंगे मौजूद
2023 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिताबी मैच में एक लाख से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. ऐसे में टीम इंडिया को दर्शकों से अपार सपोर्ट मिलेगा. इसी मैदान पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी.
फाइनल के लिए उपलब्ध है रिजर्व डे
कल होने वाले फाइनल मुकाबले में यदि बारिश बाधा बनी तो फेंस को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि फाइनल मुकाबले के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे की व्यवस्था की है. यानी बारिश के कारण अगर खेल रोका गया तो मैच रिजर्व डे में दोबारा वहीं से शुरू होगा.
कहां देखे सकते हैं वर्ल्ड कप का फाइनल
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर अपनी भाषाओं में देख सकते हैं. यदि आप इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आप इसे डिजनी हॉट-स्टार ऐप पर देख सकते हैं. इसके अलावा बिना सब्सक्रिप्शन के आप इसे डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोटर्स पर देख सकते हैं.
दोगुना रोमांच होगा फाइनल मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले का रोमांच दोगुना होगा, क्योंकि इस मुकाबले से पहले भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम 10 मिनट तक करतब दिखाएंगे.