दुर्ग : पाटन में मतदाताओं की कतार देखकर सीएम खासे प्रसन्न दिखाई दिए. सीएम और पाटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने मतदान किया. वोट देने से पहले उन्होंने कहा कि हमारे पास 75 से ज्यादा सीटें हैं… यहां लड़ाई एकतरफा है, कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल ने कहा, कांग्रेस की सरकार बन रही है जैसे हमारे मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोल रहे हैं कि 75 पार होगा तो बिल्कुल 75 ही पार होगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेटी स्मिता बघेल ने कहा, लोग काफी उत्साहित हैं और सरकार के काम से खुश हैं और इसीलिए मैं बहुत आश्वस्त हूं… आज छत्तीसगढ़ में किसान खुशहाल हैं, उन्हें धान का अच्छा दाम मिल रहा है. कांग्रेस सरकार ने भरोसा कमाया है. उन्होंने जो वादा किया है वो पूरा किया है.
