
वर्ल्डकप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है. फिरहाल अभी मैच बारिश के कारण रूका हुआ है. साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में शुरुआत अच्छी नहीं रही है और टीम को पहले 10 ओवर में ही 2 विकेट गिर गए हैं. दोनों के बीच वर्ल्डकप इतिहास में अब तक दो सेमीफाइनल मुकाबला हो चुका है जिसमें दोनों मौकों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम विजयी रही है.
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी पहले बैटिंग ही करना चाहते थे. साउथ अफ्रिका ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 44 रन बना लिये है. क्रिज पर हेनरिक क्लासेन 10 रन और डेविड मिलर 10 रन बनाकर खेल रहे है.
मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा को पवेलियन भेज दिया है. बवुमा खाता भी नहीं खोल सके. जोश हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी की आगे इस वर्ल्डकप में 4 शतक लगाने वाले क्विंटन डिकॉक ने भी हथियार डाल दिया और 14 गेंदों का सामना करने के बाद 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 6 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 8 रन बना लिए हैं.