
सर्दियों के मौसम में सिंघाड़ा आसानी से मिल जाता है. लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. यह कई गुणों से भरपूर होता है इसके नियमित सेवन से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं. आइए जानें इसके फायदे.
सिंघाड़ा को ‘पानी फल’ भी कहा जाता है. यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है. यह आपको कई बीमारियों से बचाता है. लोग इस फल को व्रत के दौरान ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. सिंघाड़े को कई तरह से उपयोग किया जाता है. कई लोग इसे कच्चा या उबाल कर खाते हैं, तो कुछ लोग सिंघाड़े के आटे को खाने में इस्तेमाल करते हैं. इस फल में विटामिन-सी, मैंगनीज, प्रोटीन, थायमाइन, और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद हैं. चलिए जानते हैं, सिंघाड़ा खाने से होने वाले फायदे.
- थायराइड के लिए गुणकारी
सिंघाड़े में आयोडिन और मैंगनीज पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं. ये थायराइड की समस्या में लाभदायक हैं. इसमें मौजूद आयोडीन गले संबंधी रोगों से बचाता है. अगर आप थायराइड के मरीज हैं, तो आपके लिए सिंघाड़े का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है.
- पेट की समस्या में लाभदायक
पेट की समस्या से राहत पाने के लिए सिंघाड़े का सेवन कर सकते हैं. एक्सपर्ट के अनुसार, सिंघाड़े का आटा आंतों के लिए काफी फायदेमंद है. यह कब्ज की समस्या में कारगर साबित हो सकता है.
- डिहाइड्रेशन की समस्या में फायदेमंद
यह शरीर में पानी की कमी को दूर करता है. अगर आप कम मात्रा में पानी पिते हैं, तो डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है, ऐसे में आप इस फल का सेवन कर पानी की कमी को दूर कर सकते हैं.
- हड्डियों और दांतों के लिए लाभदायक
सिंघाड़ा में कैल्शियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. अगर आप इसका सेवन नियमित रूप से करते हैं, तो यह हड्डियां और दांतों को मजबूत करने में सहायक है.
- बालों के लिए फायदेमंद
सिंघाड़े का सेवन बालों की समस्या के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. इसमें मौजूद लॉरिक एसिड बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं.