
भारत ने विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 397 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 पर सिमट गई. रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को 70 रन से मात दे दिया है. भारत की जीत में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी का योगदान अहम रहा. कोहली ने 117 और अय्यर ने 105 रन की पारी खेली. वहीं, मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए सात विकेट अपने नाम किए. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला भी ले लिया. भारतीय टीम 12 साल बाद टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. पिछली बार 2011 में टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी टीम चैंपियन बनी थी. भारतीय टीम अब 19 नवंबर को होने वाले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी.
भारत चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है. 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार खिताब जीता था. 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. तब सौरव गांगुली कप्तान थे. इसके आठ साल बाद 2011 में जब भारत फाइनल में पहुंचा तो उसने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया.
विराट ने वनडे में अपना 50वां शतक लगाया और भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया. वह 117 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद श्रेयस अय्यर और भी आक्रामक हो गए. उन्होंने राहुल के साथ मिलकर भारत का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया. इसके बाद श्रेयस ने 67 गेंद में अपना शतक पूरा किया और 70 गेंद में चार चौके और आठ छक्कों की मदद से 105 रन बनाकर आउट हुए. 49वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार एक रन बनाकर आउट हो गए. अंत में लोकेश राहुल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर भारतीय पारी खत्म की. राहुल ने आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और भारत का स्कोर 397 रन तक पहुंचा दिया. वह 39 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, शुभमन गिल 80 रन के स्कोर पर नाबाद रहे.