राजनांदगांव– खुज्जी विधानसभा भाजपा प्रत्याशी गीता घासी साहू दुर्ग ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी ललित चंद्राकर के पक्ष में समर्थन मांगते हुए ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम मचांदुर, रिसामा, मतवारी, चिरपोटी, कातरो आदि ग्रामो का दौरा किया. इस दौरान वे जनता से मिलकर भाजपा की घोषणा पत्र ,15 वर्षों के कार्य और कांग्रेस सरकार के काम की तुलना कर समर्थन मांग रही हैं. प्रचार के दौरान खुज्जी भाजपा प्रत्याशी गीता घासी साहू ने मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना किया और समस्त देश वासियों एवं क्षेत्रवासियों को दीपावली पर्व की बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के लिए भाजपा मोदी की गारंटी लेकर आई है. गरीब, आदिवासी, महिला,बेरोजगार, युवा सबके हितों का ध्यान रखा गया है क्योंकि जनता को भरोसा है तो बस मोदी की गारंटी पर. मोदी की गारंटी मतलब हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी.इस दौरान गीता घासी के साथ भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी जनता से समर्थन मांग रहे हैं.
खुज्जी विधानसभा भाजपा प्रत्याशी गीता घासी साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य अटल बिहारी वाजपेई के देन है. साथ ही दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में स्कूल, भवन, सड़क ,पुल पुलिया सहित जितने भी विकास कार्य हैं सभी भाजपा सरकार की ही देन है. वर्तमान में कांग्रेस की लबरा सरकार सत्तासीन है. उन्होंने कहा कि दुर्ग विधानसभा में किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. राज्य की सरकार को उन्होंने चार चिन्हारी संबोधित करते हुए कहा कि चार चिन्हारी में चोरी, बेईमानी, भ्रष्टाचार व झूठ कांग्रेस की पहचान बनी गई है.