विधायक देवेंद्र यादव की सभा में हजारों की संख्या में भीड़, मिल रहा भारी समर्थन
भिलाई- भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार जनसंपर्क कर रहे है. हर वार्ड और सेक्टर में विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं. इसके अलावा वार्डों में सभा भी ले रहे है. उनके विश्वास यात्रा और सभाओं में हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. देवेंद्र यादव को सूनने, उनसे मिलने के लिए हजारों की संख्या में लोग का हुजुम जमा हो रहा है. ऐसा ही 10 नवंबर को भी देखने को मिला.
शनिवार को भिलाई नगर विधायक श्री यादव ने विभिन्न सेक्टर एरिया और खुर्सीपार व छावनी क्षेत्र में विश्वास यात्रा निकाली और रात में सभाएं भी ली. इस दौरान विधायक श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में दोबारा कांग्रेस के सरकार बनाओगे तो केजी से लेकर पीजी तक एजुकेशन फ्री होगा. मतलब बच्चे डॉक्टरी करें या इंजीनियरिंग की पढ़ाई सब फ्री में होगी. इसके अलावा खुर्सीपार क्षेत्र का हर सरकारी स्कूल स्वामी आत्मानंद स्कूल बना दिया जाएगा. इससे जो बच्चे अभी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने से चुक गए है. वे भी आने वाले दिनों में आत्मानंद स्कूल में पढ़ सकेंगे. विधायक के विश्वास यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. जब देवेंद्र यादव सेक्टर में पहुंचे तो लोगों का भीड़ अपने आप ही उमड़ आई. लोगों ने उनका पूरा समर्थन किया और नारे लगाए भूपेश है तो भरोसा है देवेंद्र है तो विश्वास है. जनता ने देवेंद्र यादव पर पूरा विश्वास जताया. इस दौरान विधायक श्री यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा था कर के दिखाया. हमने कहा था हर परिवार का राशन कार्ड बनाएंगे, हर घर में शुद्धा पानी देंगे. सभी को पट्टा मिलेगा. हमने सब को लाभ दिया. टाउनशिप में क्रिकेट, फुटबॉल, बॉलीबॉल जैसे कई खेल मैदान बनाएं है. महिलाओं को सशक्त बनाने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने महिलाओं के लिए प्रदेश का दूसरा और सबसे बड़ा गार्मेँट फैक्ट्री बनाएं है. जहां 5 हजार से अधिक महिलाओं को रोजगार मिलेगा. महिला समूह को सशक्त और आर्थिक रूप से मजबूत बनाया गया. उन्हें रोजगार उपलब्ध कराए गए.