
अगर आप एक किसान हैं, तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़कर लाभ ले सकते हैं. दरअसल, केंद्र सरकार इस योजना को किसानों के लिए चलाती है और मौजूदा समय में इस योजना से एक बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं. पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त 15 नवंबर को खाते में आएगी. सरकार डीबीटी के माध्यम से इसका पैसा जमा कराएगी. एक सूचना में इसकी जानकारी दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को रिमोट का बटन दबाकर आठ करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर करेंगे.
केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से एक ट्वीट में कहा गया है, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं क़िस्त का हस्तांतरण 15 नवंबर, 2023 को होगा जिसमें 8 करोड़ किसानों को यह क़िस्त DBT के माध्यम से सीधा उनके बैंक खाते में हस्तांतरित होगी.