रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से चार दिन पहले तीन नवंबर को भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. भाजपा ने अपने घोषणापत्र को मोदी की गारंटी का नाम दिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के साथ बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया.

भाजपा के घोषणा पत्र मोदी की गारंटी का बड़ा ऐलान
– 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेंगे.
– 3100 रुपये समर्थन मूल्य के साथ धान खरीदेंगे.
– किसानों को एक मुश्त भुगतान होगा.
– बारदाना की उपलब्धता धान खरीदी के पहले की जाएगी.
– महतारी वंदन योजना के तहत 12,000 रुपये हर विवाहित महिला को वार्षिक वित्तीय सहायता.
– 2 साल के भीतर एक लाख भर्ती करेंगे.
– तेंदूपता का संग्रहकों ₹5500 प्रति क्विंटल बोनस देंगे.
– भूमिहीन और खेतीहर मजदूर को ₹10000 सालाना मदद.
– आयुष्मान भारत योजना: 10 लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.
– भर्ती घोटाला करने वालों के खिलाफ कठोर करवाई करेंगे.
– भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच आयोग बनाएंगे
– छत्तीसगढ़ में मिलेंगे ₹500 में सिलेंडर.
– हर लोकसभा में आईआईटी की तर्ज पर सीआइटी.
– हर संभाग में एम्स की तर्ज पर सिम्स खोले जाएंगे.
– छत्तीसगढ़ के शक्तिपीठों को विकसित किया जाएगा.
– अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. छत्तीसगढ़ में राम दर्शन योजना के तहत निशुल्क दर्शन कराएंगे.
– पहली कैबिनेट में प्रधानमंत्री आवास के तहत 18 लाख लोगों को घर.
– युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण.
– रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई नगर विकास के लिए दिल्ली की तर्ज पर स्पेशल कैपिटल रीजन.
– नया रायपुर में होगा मध्य भारत का इनोवेशन हब. 6 लाख रोजगार के अवसर मिलेंगे.
– बीपीएल बालिकाओं के जन्म पर डेढ लाख का आश्वासन प्रमाण पत्र
– कालेज जाने के लिए छात्र-छात्राओं को डीबीटी से मासिक ट्रेवल्स अलाउंस
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रणनीतिक तौर पर कांग्रेस अब तक कई घोषणाएं कर चुकी है. ऐसे में भाजपा घोषणाओं के जरिए एकाएक हावी होने की रणनीति पर काम कर रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, वह कांग्रेस के पत्ते खुलने के बाद उससे चार कदम आगे बढ़ते हुए गारंटी लाना चाहती है ताकि कांग्रेस के पास उससे आगे निकलने का मौका न रहे.
MODI-GARANTI