राजनांदगांव : अम्बागढ़ चौकी बस स्टैंड में खुज्जी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 भाजपा विधायक प्रत्याशी गीता घासी साहू के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हेमंत बिश्वा शर्मा असम के मुख्यमंत्री का आगमन हुआ. अम्बागढ चौकी पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत सम्मान किया गया. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिश्वा शर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की जरुरत नही है, युवाओं को रोजगार नौकरी देने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का झूठा घोषणा पत्र है. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार का पिछला वादा अब भी पूरा नहीं हुआ है. छत्तीसगढ़ में शराबबंदी नहीं हुई बल्कि बिक्री में बढ़ोतरी की गई घर घर शराब पहुंचाई गई. छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला, सभी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है. गरीबों का प्रधानमंत्री आवास योजना को रोका गया.
भूपेश बघेल सरकार ने कोयला घोटाला, शराब घोटाला, रेत घोटाला, चावल घोटाला, गौठान घोटाला, गोबर घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला, पीएससी भर्ती परीक्षा घोटाला, ट्रांसफर पोस्टिंग घोटाला और सरकार की आकंठ भ्रष्टाचार को ढंकने के लिए और छत्तीसगढ़ को पुन: ठगने, छलने के लिए किसानों का और विभिन्न तरह की झूठे, छलावें वादे, और झांसे भूपेश और कांग्रेस पार्टी चुनाव में कर रही है. उन्होंने भाजपा विधायक प्रत्याशी गीता घासी साहू को जिताने लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ मे बीजेपी की सरकार बनेगी. कांग्रेस की कुशासन की बिदाई होगी.
खुज्जी भाजपा विधायक प्रत्याशी गीता घासी साहू ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अम्बागढ़ चौकी में सबसे बड़ा सौतेला व्यवहार किया है खुज्जी विधानसभा में छोटे-छोटे तकलीफों, समस्याओ को लेकर आम जनता को दर-दर भटकना पड़ा है. गीता साहू ने आगे कहा कि पिछले चुनाव में बड़े-बड़े घोषणा किया था गंगाजल हाथ में रखकर शराबबंदी का वादा किया था उल्टा ही सरकार बनते ही गांव-गांव घर-घर में शराब पहुंचाने का काम भूपेश सरकार ने किया. युवाओं को नशा में डूबोने का काम भूपेश सरकार ने किया. खुज्जी क्षेत्र मे अनेको समस्याए है. जिसका निराकरण करने मे खुज्जी के कांग्रेस विधायक कि निष्क्रयता है. इस बार खुज्जी मे आप सभी की हक की लड़ाई लड़ने वाले भाजपा को चुने.
इस अवसर पर चन्दु साहू पूर्व सांसद राजिम, कोमल जंघेल पूर्व विधायक खैरागढ़, गीता घासी साहू भाजपा प्रत्याशी, रमेश पटेल भाजपा जिलाअध्यक्ष, मदन साहू, अमर बावरिया, गिरिनाथ सिंह, एमडी ठाकुर, रविंद्र वैष्णव, दिलीप वर्मा, राज किशोर खंडेलवाल, कमलेश सारस्वत, राजू कुरैशी, गुलाब गोस्वामी, आदिल हामिद, तेजपाल खंडेलवाल, अरुण यादव, ढाल सिंह कौशिक, राजेश सिंघी, भारत भूषण राजपूत, मनराखन सोरी आदि मौजूद रहे.
