
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी बीते दिन यानी 1 नवंबर को फाइनली शादी के बंधन में बंध गए. कपल ने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में डेस्टीनेशन वेडिंग की. इस जोड़े ने इटली के टस्कनी में बोर्गो सैन फेलिस में हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक सात फेरे लिए. वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की खुशियों में साउथ सुपरस्टार राम चरण और अल्लू अर्जुन भी शामिल हुए थे. वहीं अब न्यूली वेड कपल की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं.
तेलुगु एक्टर और मेकर नागा बाबू कोनिडेला उर्फ नागेंद्र बाबू ने वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी की पहली तस्वीर शेयर की है. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “न्यूली वेड कपल वरुण तेज कोनिडेला और लावण्या कोनिडेला के लिए आपकी ब्लेसिंग्स ईमानदारी से मांगी गई है.”
Your blessings are earnestly sought for the newly married couple, Varun Tej Konidela and Lavanya Konidela.@IAmVarunTej@Itslavanya pic.twitter.com/UZLD8lulr4
— Naga Babu Konidela (@NagaBabuOffl) November 1, 2023
वहीं वरुण तेज ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नई नवेली दुल्हन लावण्या शादी की कईं तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में दुल्हा-दुल्हन कैमरे के लिए कईं पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा, ” माई लव.”
इटली में वरुण और लावण्या की शादी की कई इनसाइड तस्वीरें भी सामने आई हैं. वेडिंग फंक्शन की एक तस्वीर में एक्टर चिरंजीवी और पत्नी सुरेखा दूल्हे को करीब से पकड़े हुए नजर आए. इस तस्वीर में अभिनेता अल्लू अर्जुन भी शामिल हैं. एक और इनसाइड तस्वीर में शादी में आए गेस्ट नजर आ रहे हैं. इससे पहले, मेहंदी सहित जोड़े के तमाम प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सामने आई थीं.
https://twitter.com/KChiruTweets/status/1719910465302864331?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1719910465302864331%7Ctwgr%5Eb48b3e8c3356bd3c017951786dadf7138359f920%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fsouth-cinema%2Fvarun-tej-lavanya-tripathi-wedding-in-italy-first-pics-and-inside-pics-out-see-here-2527979
बता दें कि वरुण तेज दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी और पवन कल्याण के भतीजे हैं. एक्टर राम चरण, अल्लू अर्जुन, अल्लू सिरीश, साई तेज और पांजा वैष्णव तेज सभी उनके कजनंस हैं. ये सभी टस्कनी में वरुण और लावण्या की शादी में शामिल हुए थे. चिरंजीवी ने नवविवाहित जोड़े को बधाई देते हुए एक्स पर शादी की एक तस्वीर भी शेयर की है.