राजनांदगांव– छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर को प्रथम चरण में मतदान होने वाला है. ऐसे में सभी प्रत्याशी भी लगातार जनता से जनसंपर्क कर उनके बीच पहुंच रहे हैं. आज भारतीय जनता पार्टी से खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी गीता घासी साहू ने अंबागढ़ चौकी मंडल में जनसंपर्क कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुई और खुज्जी के विकास को लेकर अपनी बातें जनता के समक्ष रखी. खुज्जी क्षेत्र की जनता ने भी उनका भव्य स्वागत कर अपना समर्थन दिया तथा आगामी चुनाव में प्रचंड विजय का आशीर्वाद दिया.
गीता घासी साहू ने संबोधित करते हुए कहा की खुज्जी विधानसभा में आप सभी के प्रेम और स्नेह के प्रति में आभारी हूं. एक बेटी और बहन के रूप में आप सभी ने जो स्नेंह दिया वह मुझे अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए ऊर्जा प्रदान करती है. आगामी चुनाव में आप सभी की सेवा और खुज्जी के विकास के लिए मैंने जो आज अपना कर्तव्य चुना है. जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में मैंने अब तक जन सेवा हो या जनसुविधा जितने भी प्रयास किए हैं. आगे कहा कि आगामी चुनाव में आपके आशीर्वाद से हम जरूर विजय होंगे और आपकी इस समर्थन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए हमने अपने सेवा संकल्प में छोटी बड़ी समस्या मूलभूत सुविधाओं एवं समस्याओं के निराकरण के लिए आपकी हर छोटी-बड़ी समस्याओं, तकलीफों से छुटकारा मिलेगा और सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा. गीताघासी साहू ने 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील की.