क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धुंआधार प्रचार जारी
राजनांदगांव- राजनांदगांव विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन शहर में अपने धुआंधार जनसंपर्क कर जन समर्थन जुटा रहे हैं. बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता कंधे से कंधे मिलाकर चल रहे हैं. लगातार शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए गिरीश देवांगन ने कहा 15 वर्षीय मुख्यमंत्री जिस क्षेत्र का नेतृत्व करें वहां विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार व कमीशन का ढांचा नजर आए तो विकास नहीं विनाश का पर्याय है और शहर को दो भागों बांटने वाला फ्लाई ओवर उस पर एक करोड़ 13 लाख की लागत का फुट ओवर ब्रिज जो पावर ग्रिड कंपनी द्वारा अपने जनहित के उद्देश्य से राशि प्रदान की थी उसकी भी दुर्गति डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में हुआ प्यारेलाल स्कूल चौक में भूमिपूजन कर नए बस स्टैंड में बिना एनएचएआई से एनओसी लिए निर्माण कराया गया जिसका ढांचा आज शहर को बदनुमा किए हुए हैं.
महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की गुणवत्ताहीन बिल्डिंग हो या भदोरिया चौक से लेकर अग्रवाल ट्रांसपोर्ट तक के विकास के नाम पर आम जनता के घरों पर विध्वंसक कार्यवाही की सड़क चौड़ीकरण पेंड्री से सीआईडी कॉलेज तक गलत कनेक्टिविटी का बाईपास सड़क सहित मातृ शिशु अस्पताल का भी श्रेय के चलते दो बार लोकार्पण करने का काम डॉ रमन सिंह ने अपने कार्यकाल में किया एक अदूरदर्शी सोच वाले नेतृत्व के कारण विकास के नाम पर सिर्फ कमीशन भ्रष्टाचार की जो इमारत खड़ी है वह सीधे सीधे राशि का दुरुपयोग है, जिसके विकास से आम जनता को कोई फायदा नहीं हुआ और सिर्फ जनता परेशान है. ऐसे नेतृत्व को बदलने का समय आ गया है. डॉ रमन सिंह का विधानसभा क्षेत्र की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है, जो इनकी निष्क्रियता का जीता जागता उदाहरण है. भारत देश में पहले ऐसे मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र है, जहां विकास की कोरी कल्पना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर विकास के खंडहर रूपी स्मारक के रूप में स्थापित है.
आज यहां करेंगे जनसंपर्क
पेन्ड्री वार्ड 21 के जैतखांभ में पूजा अर्चना कर जनसंपर्क यात्रा की शुरूआत होगी जो वार्ड का भ्रमण करते हुए अटल आवास वार्ड 20 में भ्रमण करेंगे. इसी तरह शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड रेवाडीह 22 में बूढ़ादेव मंदिर में पूजा कर वार्ड भ्रमण करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी श्री देवांगन आमजन मानस से कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थन मांगगे. इसी तरह दोपहर बाद ग्राम बेलटिकरी, कुम्हालोरी, सुरगी, बुचीभरदा व आरला में जनसंपर्क करेंगे!