जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिला में एक डाॅक्टर के क्लीनिक से पूर्व महिला स्टाफ की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मृतिका को डाॅक्टर ने काम से निकाल दिया था. जिसके बाद महिला ने डाॅक्टर के साथ काम से निकालने की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया था. महिला की धमकियों से परेशान डाॅक्टर ने तैश में आकर महिला की हत्या कर लाश को क्लीनिक में ही रख दिया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी डाॅक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या की ये वारदात जांजगीर जिला के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय कन्या चौहान सोमवार को अपने घर से निकली थी, लेकिन रात तक वह वापस घर नही लौटी. महिला के घर नही लौटने से चिंतित परिजन उसकी तलाश में जुट गये. आस पड़ोस में पूछताछ के दौरान पता चला कि कन्या चौहान चंद्रा क्लीनिक गई हुई थी, जहां वह पहले काम करती थी. इस जानकारी के बाद परिजन रात को ही चंद्रा क्लीनिक पहुंचे, तो कन्या चौहान मृत हालत में बेड पर पड़ी मिली.उधर इस घटना की जानकारी के बाद शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंच गयी. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.
वहीं आरोपी डाॅ.जितेंद्र चंद्रा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. पुलिस की पूछताछ में डाॅ.चंद्रा ने हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि कन्या चौहान आदतन शराबी थी. अक्सर वह ड्यूटी के वक्त क्लीनिक में नशे में ही आया करती थी. इससे परेशान होकर 2 महीने उसे काम से निकाल दिया था. नौकरी से निकाले जाने के बाद वह सोमवार की दोपहर फिर क्लीनिक पहुंची, जहां नौकरी से निकालने को लेकर डॉक्टर से विवाद करने लगी. गुस्से में आकर डाॅ.चंद्रा ने कन्या चौहान का गला घोंटकर मौत की नींद सुला दिया गया.शिवरीनारायण पुलिस ने बताया कि मृतिका के शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई है. जिसके बाद डॉक्टर जितेंद्र चंद्रा के विरूद्ध पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
