बिलासपुर : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर जिले के सभी 6 प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया. इसके बाद कांग्रेस का थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया. भाषण की शुरुआत में प्रियंका गांधी ने महात्मा गांधी के बिलासपुर प्रवास को याद किया. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की शहादत को याद किया. उन्होंने कहा कि इन शहादतों के बाद भी हमारी देश के प्रति आस्था नहीं टूटी.

प्रियंका ने कहा कि आपके देश में आज क्या हो रहा है, प्रदेश में क्या हो रहा है, ये सब सोचने समझने के बाद ही वोट करें. जिस दल को आप अपना मत दे रहे हैं उन्हें समझिए और उसके बाद जागरुकता के साथ वोट दें. छत्तीसगढ़ में जो सरकार है, उसनें आपको केंद्र के कुशासन से आपको बचाया है.
प्रियंका ने कहा कि जनता सरकार से एक उम्मीद रखती है, उस उम्मीद को पूरा करना सरकार की जवाबदारी है. हमारे अधिकार-कर्मचारी सालों साल अपनी सेवाएं देते हैं और बदले में क्या मांगते हैं, पुरानी पेंशन योजना और ये कोई बहुत बड़ी मांग भी नहीं है, आपको और मांगना चाहिए और उसे पूरा करना सरकार का दायित्व है.
