भिलाई- टिकट से वंचित असंतुष्ट नेता भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता जय प्रकाश यादव ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ ताल ठोकते हुए पूरी दमदारी के साथ वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र (66) से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद से ही सरगर्मियां तेज हो गई है. दोनों ही दलों में इस बेचैनी को देखा जा सकता है. आज अपने नामांकन रैली के दौरान जयप्रकाश यादव ने भाजपा प्रत्याशी को लेकर जोरदार हमला बोला है. इसके पश्चात शहर में चर्चा का दौर जारी है. ज्ञात हो कि श्री यादव न केवल संगठन से जुड़े हुए हैं बल्कि उनका खुद का संगठन यूथ पावर एसोसिएशन पिछले कई वर्षों से निरंतर प्रदेश स्तर पर सफलतापूर्वक चल रहा है. इसके अलावा पूर्व में भी पार्षद का दायित्व निभा चुके हैं.
एक तरफ जहां भाजपा का असंतुष्ट वर्ग उनके पक्ष में नजर आ रहा है, यादव समाज के अलावा अन्य वर्ग का भी समर्थन मिलते दिखलाई पड़ रहा है, जो की स्पष्ट रूप से भाजपा प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ा रहा है. वही दूसरी तरफ कांग्रेस के वोटो में भी सेंधमारी से इनकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि सर्व समाज और अन्य सामाजिक संगठनों के अलावा कांग्रेस के असंतुष्टों का समर्थन भी इनको प्राप्त हो सकता है, जो कि कांग्रेस प्रत्याशी के लिए नुकसानदायक साबित होगा. जयप्रकाश यादव आज की नामांकन रैली में मिले जन समर्थन.