राजनांदगांव- राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन अपने चुनावी जनसंपर्क लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए आम जनता से अपने पक्ष में जन समर्थन जुटाने के लिए जीवंत संपर्क किया.
जनसंपर्क के दौरान संस्कारधानी राजनांदगांव के जन सहयोग से बने दिग्विजय स्टेडियम की अदूरदर्शी सोच पर कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने कहा कि यह विश्व का पहला स्टेडियम है जो बिना पार्किंग का है संस्कारधानी की खेल गतिविधियों को बिना ड्राइंग डिजाइन और अपने दूरदर्शी सोच के कारण विध्वंसक कार्यवाही करते हुए जन सहयोग से बने स्टेडियम को तोड़कर उसकी सामग्रियों को भी अपरा तफरी करने में संरक्षित करने का काम किया गया यहां तक तीन वर्ष पहले बने बॉस्केटबॉल स्टेडियम को तोड़कर राशि का दुरुपयोग करने का भी प्रमाण भाजपा सरकार ने दिया जब नए स्टेडियम का निर्माण करने की कार्य योजना को प्रचारित प्रसारित किया गया था तो बड़े जोर शोर से वाहवाही लूटने के लिए कहा गया था की तोड़फोड़ से बॉस्केटबॉल स्टेडियम को अलग रखा जाएगा और आर्किटेक्चर के माध्यम से बिना पार्किंग का स्टेडियम की ड्राइंग डिजाइन तैयार कर सरकार के करोड़ों रूपों का जहां बर्बाद करने की कार्य योजना बनी वही संस्कारधानी के खेल गतिविधियों को बाधा पहुंचाने का काम भी निष्क्रिय नेतृत्व के चलते हुआ जिसके कारण शहर के खेल गतिविधियां बाधित हुई है.
नए स्टेडियम की जनता को भ्रमित जगमगाहट दिखाने के नाम पर स्टेडियम निर्माण में होने वाली लागत राशि में सिर्फ बिजली एसी फिटिंग कर करके आधे अधूरे स्टेडियम का लोकार्पण अपने चुनावी लाभ लेने के लिए कर दिया गया विद्युतीकरण के नाम पर सिर्फ राशि की हेरा फेरी हुई है और एक मुख्यमंत्री के क्षेत्र में बहुत चर्चित स्टेडियम में गड़बड़ी करने वालों को जिस प्रकार से संरक्षित करने का काम किया गया यहां तक की साई हॉस्टल के बच्चों को भी खेलने में बाधा पहुंचा कर उनके खेल कौशल को बाधा पहुंचाया गया पूर्व में क्रिकेट पवेलियन के नाम पर भी जो राशि गड़बड़ी हुई वह भी शहर की जनता ने देखा है 15 वर्षीय मुख्यमंत्री के क्षेत्र में एक समुचित कार्य योजना बनाकर कार्य नहीं होना एक अदूरदर्शी और विजन लेस सोच का परिणाम है जिसका दंश शहर की जनता के साथ-साथ जिले की जनता झेल रही है .
कांग्रेस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से कुतबुद्दीन सोलंकी, अशोक पंजवानी, मोती साहू, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, विरेन्द्र चंद्राकर, झम्मन देवांगन, सुनीता फडनवीस, रौशनी सिन्हा, कुसुम दुबे, बबलू कसार, महेश यादव, नितिन बत्रा, घनश्याम वाधवानी, अमित चंद्रवंशी, प्रतिमा बंजारे, रीना पटेल, गुरभेज माखिजा, संजय रिझवानी, सुरेन्द्र देवांगन, प्रेमचंद रूंचदानी, मोहन चुनुरकर, राजा यादव, किशोर श्रीवास्तव, कुलदीप कुंरजरेकर, राजू मरीया, अभिषेक सोनी, डेनिस निषाद, विक्रमा नेताम, राधे साहू, अर्जुन गायकवाड़, संदीप जायसवाल, राजिक सोलंकी, चंद्रभान बाजपेयी, सहित शहर कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस सहित सभी विंगों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहे.
आज इन वार्डों में जनसंपर्क
वार्ड 43 के मां फिरंतीन मंदिर से पूजा अर्चना कर जनसंपर्क यात्रा की शुरूआत होगी जो वार्ड भ्रमण करते हुए राजीव नगर वार्ड 42 एवं वार्ड 46 बसंतपुर का भ्रमण करते हुए महामाया चौक में समापन होगा.