राहुल गांधी अपने छत्तीसगढ़ के दौरे पर वे नवा रायपुर के ग्राम कटिया पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों के साथ खेत में धान की कटाई की। राहुल ने कहा कि किसान खुशहाल तो भारत खुशहाल, उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के 5 सबसे बेहतरीन काम गिनाए। राहुल गांधी ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ का यह ऐसा मॉडल है जिसे पूरे भारत में दोहराएंगे। इस दौरान उनके साथ सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
सीएम बघेल फोटो शेयर करते हुए ट्विटर कर लिखा कि-
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1718508350189752733?s=20
हम फिर निभाएँगे:
20 क्विंटल/एकड़ धान ख़रीदेंगे
किसानों का कर्जा फिर माफ करेंगे
हमने कर दिखाया:
धान का मिला ₹2,640/क्विंटल
26 लाख किसानों को ₹23,000 करोड़ की इनपुट सब्सिडी
19 लाख किसानों का ₹10,000 करोड़ का कर्ज़ा माफ
बिजली का बिल आधा
5 लाख कृषि मज़दूरों को ₹7,000/वर्ष