
भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज यानी रविवार 29 अक्टूबर को खेला जाना है. मुकाबला शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले यानी करीब 1 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा. टॉस जीतने वाली टीम फैसला करेगी कि वह पहले बल्लेबाजी करेगी या गेंदबाजी. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अबतक अपने सभी पांच मैचों में पहले गेंदबाजी की है.टूर्नामेंट में भारतीय टीम इंडिया लगातार पांच मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. वहीं पिछली बार की चैम्पियन रही इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में संघर्ष करती नजर आ रही है. इंडिया और लखनऊ दोनों टीम इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होगी. दोनों ही टीमें अपना छठा मुकाबला खेलने उतरेगी.
भारत का पलड़ा रहा है भारी
वनडे फार्मेट में टीम इंडिया और इंग्लैंड कुल 106 मैचों में आमने-सामने हुए हैं. इनमें से 57 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है और 44 मैचों में इंग्लैंड ने भारत को हराया है. इनके अलावा 2 मैच टाई और 3 मैच बेनतीजा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक हुए भिड़ंत के आंकड़ों के हिसाब से भारत का पलड़ा भारी है. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दोनों देश 8 मैचों में आमने सामने हुए हैं. जिनमें इंग्लैंड की टीम को 4 मैचों में जीत मिली है जबकि भारत ने तीन मैचों में जीत हासिल किया है तो एक मुकाबला टाई पर खत्म हुआ था. ऐसे में इग्लैंड लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत के विजय रथ को रोक सकती है. हालांकि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि इग्लैंड अपने 5 मैचों में से एक ही मुकाबला बाग्लादेश के खिलाफ जीती है.