दुर्ग : दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्रमांक 63 से छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज नामांकन दाखिल किया. इस दौरान ताम्रध्वज के साथ विधायक अरुण वोरा, नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल भी मौजूद रहे. वहीं नामांकन रैली में बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता, युवा और महिलाएं भी मौजूद रहे.

आज नामांकन रैली के दौरान दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अलावा दुर्ग शहर से भी बड़ी तादाद में ताम्रध्वज के समर्थक रैली में शामिल हुए. रैली में मौजूद युवा और महिला जोशीले नारे लगाते रहे. इस रैली में जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, इरफान खान, जितेंद्र साहू, देवेंद्र यादव, निगम के एमआईसी मेंबर चंद्रभान सिंह ठाकुर, अनुप डे, ईश्वरी साहू, सोनिया देवांगन सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.
