भिलाई- आगमी विधानसभा निर्वाचन में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें जागरूक करने जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबद्ध कैवल्य युवा संगठन के द्धारा चलाया जा रहा है. इसके तहत शहरों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में नव मतदाताओं के बीच मतदान के महत्व के विषय में विचार विमर्श किया गया तथा राष्ट्रहित में मतदान देने के लिए प्रेरित किया. बताया गया की लोकतंत्र की नीव मताधिकार पर रखी जाती है. इस प्रणाली पर आधारित समाज वा शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है, प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया जाता है. मताधिकार संपादन जिस देश में जितना ही अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जा सकता है.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैवल्य युवा संगठन के अध्यक्ष सुशील मिश्रा, सचिव मोहम्मद अदनान, मीडिया प्रभारी निमिश देवांगन तथा संघर्ष युवा संगठन के अध्यक्ष मृदुल निर्मल उपस्थित रहें.
