7 नवम्बर की भोर, चले मतदान केन्द्र की ओर… का संदेश दिया गया

राजनांदगांव – विधानसभा निर्वाचन में मतदाता जागरूकता और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन तथा निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. स्वीप कार्यक्रम के तहत संस्कारधानी राजनांदगांव के मध्य में स्थित प्रसिद्ध बूढ़ा सागर तालाब पर देर शाम शत प्रतिशत मतदान करने दीप जलाया गया. बूढ़ा सागर में दीप जलाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया.
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप अमित कुमार एवं सांई स्पोट्र्स हास्टल के खिलाड़ी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बूढ़ा सागर में 100 प्रतिशत वोट की आकृति में दीप जलाकर दीपदान किया.
7 नवम्बर की भोर, चले मतदान केन्द्र की ओर… की आकृति बनाकर दीपक जलाया गया. 7 नवम्बर को मतदान अवश्य करें यह संदेश 200 से अधिक गुुब्बारे छोड़कर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही सबने लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ ली.
इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम अभिषेक गुप्ता, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप रश्मि सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव योगदास साहू, सहायक परियोजना समन्वयक मनोज मरकाम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
