कबीरधाम : कबीरधाम जिले में पहले चरण में चुनाव होने है. इस जिले में दो विधानसभा हैं, जिसमें कवर्धा व पंडरिया शामिल है. जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस व प्रशासन की टीम एक्शन मोड पर है. दो माह के भीतर 1.07 करोड़ रुपए, 1302.17 बल्क लीटर अवैध शराब समेत 12 वाहन जब्त किए है. विधानसभा चुनाव को लेकर एमपी-सीजी बॉर्डर पर चेक पोस्ट बनाया गया है, जहां यह टीम एक्टिव है.

जिला आबकारी अधिकारी आशा सिंह ने बताया कि जिले में अवैध शराब परिवहन और बिक्री करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रहीं है. राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र तरेगांव जंगल, चिल्फी और पोलमी में चेकपोस्ट बनाया गया है,जहां आबकारी विभाग के अधिकारी 24 घंटे कार्यरत है. चेकपोस्ट में सीसीटीवी कैमरे से आने-जाने वालें वाहनों की निगरानी रखी जा रही है. जिले में 23 सरकारी शराब दुकान हैं. यहां पर भी सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर लगाई गई है.
जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा चिल्फी चेकपोस्ट में 1 करोड़ 7 लाख 40 हजार रुपए और चेक पोस्ट पोलमी से 13.86 लीटर और दो नगर मोटर बाइक (कुल कीमत 96 हजार 160 रुपए) जब्त किया है. आचार संहिता लागू होने के बाद से 17 अक्टूबर तक 77.46 बल्क लीटर जिसकी कीमत 16 हजार 860 है. इसमें देशी-विदेशी शराब (छत्तीसगढ़ राज्य निर्मित) 26.46 ब्लक लीटर और 51 ब्लक लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है. अप्रैल 2023 से 17 अक्टूबर तक 1302.17 बल्क लीटर स्प्रीट माल्ट देशी शराब व 1460 किलोग्राम महुआ लाहन समेत 12 वाहन जब्त किए गए है. इन सब की कीमत 10 लाख 57 हजार 245 रुपए है.
