
GPM : छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली इस राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही काफी दबाव रहता है. काफी घुमावदार एवं खस्ता हाल सड़कों के बीच घाटी पर वाहनों का अनियंत्रित होना आम बात है. आए दिन यहां बड़ी दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं. वाहन चालकों की लापरवाही से देर रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से छत्तीसगढ़ के बीच चलने वाली यात्री बस जो कारीआम बंजारी घाट के पास आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई.
जानकारी के मुताबिक, पेंड्रा बिलासपुर मार्ग में प्रयागराज से रायपुर जा रही यात्री बस बंजारी घाट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे बस में सवार 50 यात्रियों में 30 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. बस में सवार यात्री मजदूर वर्ग और तीर्थ यात्री थे और मजदूर उत्तर-प्रदेश से लौट रहे थे. घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंचकर हादसे में घायल यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए नजदीकी अस्पताल लाया गया है. जहां से प्राथमिकी उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर कर रही है.