
बिलासपुर में एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस बिलासपुर से प्रयागराज जा रही थी, इस दौरान बस केनदा घाटी में गिरी. जानकारी के मुमाबिक इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया.
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1715249213993636006?s=20
बंजारी घाट हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने दु:ख जताया हैं. आगे ट्वीट कर लिखा कि बिलासपुर केनदा चौकी बंजारी घाट में बस पलटने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है . इस दुर्घटना में दिवंगत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ, ईश्वर उनके परिजनों को यह दुःख सहने की हिम्मत दे.