
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मैच पुणे के मैदान पर आज भारत और बांग्लादेश आमने-सामने हैं. आईसीसी इवेंट में ये दोनों टीमों का अपना-अपना चौथा मैच है. इस मुकाबले से पहले अफगानिस्तान और नेदरलैंड्स ने जैसे उलटफेर किए हैं, उसे देखने के बाद अब बांग्लादेश भी खुद के लिए भारत के खिलाफ जीत की राह तलाश रहा है. भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में लगातार तीन मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश को 3 मैचों में से सिर्फ 1 में जीत मिली है. भारत की नजरें इस मैच में बांग्लादेश को हराकर चौथी जीत दर्ज करने पर होगी.
बता दें कि भारतीय टीम इससे पहले अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को हराकर आ रही है, जबकि बांग्लादेश ने अपना शुरुआती मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया. इसके बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा.