
राजनांदगांव : बीजेपी की तीसरी लिस्ट आने पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. इस सूची को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि टिकट वितरण में रमन सिंह की चल रही है. रमन सिंह अपने लोगों को टिकट दे रहे हैं. रमन सिंह खुद भी डूबेंगे पूरे कुनबे के साथ.
सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव में चुनावी आमसभा को संबोधित करने पहुंच गए है. वहां भी उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि डॉ. रमन सिंह ने अपने साथ पूरे कुनबे को ले डूबने का संकल्प ले लिया है. इसलिए अपने पसंद वाले प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है.