
भिलाई- बीएकेएस ने सेल चेयरमेन तथा निदेशक प्रभारी को वेज रीविजन पर स्मरण पत्र भेज कर जल्द प्रबंधन का पक्ष रखने का आग्रह किया है. पूर्व मे डीएलसी रायपुर ने यूनियन को सलाह दिया था कि कंपनी की शिकायत निवारण कमेटी मे वेज रीविजन मे धांधली की लिखित शिकायत करे. डीएलसी का सलाह पर बीएकेएस ने सेल चेयरमेन और निदेशक प्रभारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराया था. एक माह बीत जाने के बाद भी सेल प्रबंधन तथा भिलाई प्रबंधन से कोई जवाब नही दिया गया है. अधिवक्ता की सलाह पर यूनियन ने फिर से स्मरण पत्र लिख कर जल्द जवाब देने को कहा है .
वही बोकारो स्टील प्लांट की तर्ज पर भिलाई इस्पात संयंत्र मे पेड होलीडेज (गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस तथा महात्मा जयंती) को दो अतिरिक्त दिवस का वेतन भूगतान करने का माँग किया गया है. सेल की दुसरी यूनिटो के तर्ज पर एक समान नियम लागू करने का माँग किया गया है . साथ ही राउरकेला इस्पात संयंत्र के तर्ज पर सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य एवं सलामती के लिए प्रति माह भत्ता देने का माँग किया गया है ताकि बीएसपी कर्मचारी भी योगा क्लास, जीम आदि के माध्यम से खुद को स्वस्थ रख सके .
बीएकेएस के अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि प्रबंधन किसी भी पत्र का कोई भी जवाब नही दे रहा है. यूनियन तथा कर्मचारियों का मौलिक अधिकार का प्रबंधन खुला मजाक बना रही है. वेज रीविजन मामला, फिटमेंट तथा पर्क्स एरियर का हल अब कोर्ट से ही मिलेगा.
बीएकेएस महासचिव अभिषेक सिंह ने कहा कि बाकि 8 यूनियनो संयुक्त रुप से धरना प्रदर्शन तो कर रही है, परंतु संयुक्त रुप से सेल प्रबंधन की गलत नीतियों के खिलाफ अभी तक इस्पात मंत्री तक को पत्र नही लिखी है. एक तरफ मैनेजमेंट का विरोध दूसरी तरफ मैनेजमेंट से प्रेम को सभी बीएसपी कर्मचारी बखुबी समझ रहे है.