शादी के लिए नहीं माने घर वाले तो दोनों प्रेमी जोड़े ने मौत को लगा लिया गले…
जशपुर : जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर आ रही है. जहां बताया जा रहा है कि एक प्रेमी जोड़े ने जंगल मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है, पूरा मामला सन्ना थाना क्षेत्र के छिछली गांव की है. जहां अजेंद्र पैंकरा पिता लालसाय राम उम्र 20 वर्ष जाति कंवर और एक दूसरे गांव की 17 वर्षीय भुंइहर नाबालिक लड़की के साथ दोनों गांव के बीच जंगल मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिए. ग्रामीणों की माने तो दोनों एक दूसरे से काफी लंबे समय से प्यार करते करते थे. परन्तु लड़का-लड़की दोनों की जाति अलग होने से परिवार वाले इनके शादी के लिए तैयार नही हुए और अंततः प्रेमी जोड़े ने जंगल में पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया.
इस मामले में सन्ना थाना प्रभारी भरत लाल साहू ने बताया कि दोनों लड़का-लड़की बीते 9 नवम्बर की शाम को घर से निकले थे और दोनों रात में ही घटना को अंजाम दे दिए. जिनका शव कल देर शाम गांव वालों को मिला और हमें जानकारी मिलते ही मर्ग कायम करते हुए हम मौके पर पहुंच शव को नीचे उतरवा कर आगे की कार्यवाही कर रहे हैं.