राजनांदगाँव– पार्टी के विस्तारक परदेशी पटेल आज राजनांदगाँव समीपस्थ ग्राम भेड़ीकला पहुंचकर भूपेश सरकार के पाँच साल के कार्यकाल को अराजकता, भ्रष्टाचार, महिला विरोधी और घोटाले से भरी उपलब्धि बताते हुए कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
ग्राम के सरपंच कृष्णा साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की लहर है. भूपेश सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार से छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त हैं, इस सरकार ने महिलाओं व युवाओं को धोखा दिया है, इस बार छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार लाने भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता संकल्पित है.
इस दौरान उपसरपंच अजीत देवांगन, भाजपा नेता संतोष निर्मलकर बुथ कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी मौजूद रहें.