छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसमें प्रथम चरण में 7 नवंबर को राजनांदगांव जिले में विधानसभा का चुनाव होगा. जिसको देखते हुए अब आला नेताओं का दौरा राजनांदगांव में शुरू हो गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में चुनावी सभा करेंगे. राजनांदगांव से प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और अन्य भाजपा प्रत्याशी नामांकन भरेंगे. आम सभा के बाद नामांकन रैली निकाली जाएगी. आचार संहिता लागू होने के बाद आज शाह का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है. रमन सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद वे चुनावी मोड में नजर आ रहे हैं. पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल कि गिरीश देवांगन को राजनांदगांव विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है इस पर उन्होंने कहा कि मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का ही होता है. हम मजबूती से लड़ेंगे. इस बार भारतीय जनता पार्टी सरकार बना रही है.