कबीरधाम : कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र में शिव मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि प्रार्थी अविनाश चंद्रवंशी पिता फुलशंकर चंद्रवंशी उम्र 38 साल निवासी ग्राम मोहगांव थाना पांडातराई ने शनि मंदिर के पुजारी चंद्रभुषण पाठक के साथ थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई.

शनि मंदिर के जलहरी में रखे शिवलिंग के चौरा को उखाड़ दिया. नदी किनारे शिव मंदिर के शिवलिंग को उखाड़कर नदी में फेंक दिया. बस्ती के बरमबावा के पुराने शिव लिंग को उठाकर ले गए. रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी शिवचरण यादव पिता चंदू यादव उम्र 35 साल निवासी मोहगांव को रात में घटनास्थल के तरफ घुमते पाया गया. जिसे तलब कर बारिकी से पूछताछ की गई. पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया. समक्ष गवाहान के मेमोरण्डम तैयार किया गया. आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर फोक नदी डौकी घाट से बरमबावा पुराने शिवलिंग को बरामद किया गया है.
