मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना समेत इस साल के आखिर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. कांग्रेस ने आज एमपी, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 144, छत्तीसगढ़ में 30 और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. कांग्रेस ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट नवरात्र के पहले दिन जारी करेगी.

पाटन से ही किस्मत आजमाएंगे सीएम बघेल
छत्तीसगढ़ उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी वर्तमान विधानसभा सीट पाटन से ही किस्मत आजमाएंगे. वहीं, राज्य के डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव अंबिकापुर से चुनाव मैदान में होंगे. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं.
छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की लिस्ट…
छिंदवाड़ा से ही चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीएम कमलनाथ
लिस्ट के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी वर्तमान सीट छिंदवाड़ा से ही चुनाव लड़ेंगे. वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को लहार से उम्मीदवार घोषित किया गया है. लिस्ट शेयर करते हुए एमपी कांग्रेस ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है, ”सभी को प्रचंड जीत की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं. बढ़ाइये हाथ, फिर कमलनाथ.” एमपी में विधानसभा की 230 सीटें हैं.
मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों की लिस्ट…
कांग्रेस ने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी को कोडनगल विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. तेलंगाना में विधानसभा की 40 सीटें हैं.
तेलंगाना के उम्मीदवारों की लिस्ट…
किस राज्य में कब चुनाव?
बता दें कि मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि तेलंगाना की सभी 119 सीटों के लिए 30 नंवबर को वोटिंग होगी. सभी राज्यों के चुनाव नजीते एक ही दिन 3 दिसंबर को घोषित होंगे.
