
विश्व कप 2023 पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है. पाकिस्तानी टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 42.5 ओवरों में 191 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अहमदाबाद में शानदार प्रदर्शन किया. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए.. कुलदीप यादव ने 33वें ओवर में सऊद शकील और इफ्तिखार के विकेट लिए. बुमराह ने लगातार 2 ओवर में रिजवान और शादाब खान को बोल्ड आउट किया. पाकिस्तान का स्कोर 41 ओवर में 8 विकेट पर 189 रन है. 155 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के 2 विकेट गिरे थे. मोहम्मद सिराज ने यहां बाबर आजम को बोल्ड किया. बाबर के पवेलियन जाने के बाद तो जैसे विकेट की झड़ी ही लग गई.