
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के एग्जिक्यूटिव बोर्ड ने 13 अक्टूबर को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. IOC के प्रेसिडेंट थॉमस बाच ने बताया कि बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश आदि के साथ क्रिकेट को भी ओलंपिक गेम्स में शामिल करने की मंजूरी दे दी गई है. लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 में क्रिकेट का शामिल होना लगभग तय है. इस प्रस्ताव पर रविवार को आईओसी के सत्र के दौरान मतदान होगा. अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो क्रिकेट की महाशक्ति होने के नाते 2028 ओलिंपिक में भारत की पदक जीतने की संभावना बढ़ जायेगी. बाख ने कहा कि ये पांच खेल सिर्फ 2028 लॉस एंजिलिस खेलों में शामिल किये जायेंगे.
कार्यकारी बोर्ड की दो दिवसीय बैठक के बाद बाख ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘ आईओसी को तीन अलग अलग फैसले लेने पड़े. पहला लॉस एंजिलिस ओलिंपिक आयोजन समिति के पांच नये खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव से जुड़ा था. ये पांच खेल क्रिकेट, बेसबॉल – साफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लेक्रोस (सिक्सेस) और स्क्वाश हैं.’